नाला विधानसभा में जल्द बनेगा 7.30 करोड़ रूपये की लागत से आईटीआई भवन: विधानसभा अध्यक्ष
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा नाला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 7.30 करोड़ की राशि से आईटीआई, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ,भवन निर्माण का आधारशिला जल्द रखा जायेगा l
उक्त आईटीआई से विभिन्न प्रकार के ट्रेड्स विषय मे ट्रेनिंग दिया जाएगा। इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक, वेल्डर, ड्रॉप्समेंन आदि जो इन सब क्षेत्र में कौशल प्राप्त कर सकेंगे। ताकि नाला विधानसभा क्षेत्र के बच्चे आई0टी0आई0 डिप्लोमा करके विभिन्न क्षेत्रों में जैसे- रेलवे , सेना, नौसेना, वायु सेना, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई ,व्यावसायिक, शिक्षा विभाग ,तकनीकी शिक्षा , इलेक्ट्रीशियन तथा औद्योगिक संस्थानों में/ सरकारी संस्थानों में बेहतर करियर बना सकेंगे
एवं खुद कुटीर उद्योग का कारोबार भी अच्छे ढंग से कर पाएंगे। उक्त बातों की जानकारी नाला विधायक सह झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने दिया।