झारखंड विधानसभा परिसर में
सभा सचिवालय के पदाधिकारी कर्मचारीगण की ओर से सरहुल/बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया
निजाम खान।राष्ट्र संवाद
रांची: आज अपराह्न 3 बजे से
झारखंड विधानसभा परिसर में
सभा सचिवालय के पदाधिकारी कर्मचारीगण की ओर से सरहुल/बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया है ।सरहुल मिलन समारोह विधि विधान के साथ शुरू हुआ। माननीय सदस्य श्री राजेश कच्छप ने प्रकृति पर्व सरहुल के संबंध में अपने संबोधन के माध्यम से प्रकाश डाला ,उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज प्रकृति की पूजा करते हैं । हमारे ईष्ट देव भी प्रकृति के रूप में पूजे जाते हैं। सूरज की रोशनी और धरा की सृजनशीलता के मिलन से पेड़ पौधों में नए फूलों,फलों का लगना नए ऋतु के आगमन पर फसलों का लहलहाना इन सभी अवसरों को सम्मिलित रूप से प्रकृति पूजक जनजातीय समाज उत्सव के रूप में मनाते है ।इसी रूप में सरहुल /बाहा पर्व जनजातीय समाज का एक बड़ा उत्सव है ।माननीय मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया पर्यावरण के संरक्षण में बड़ी बड़ी योजनाएं बना रही है सरहुल /बाहा पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित करती है । इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र एवं छात्राएँ जनजातीय समाज के विभिन्न शैलियों पर अपनी नृत्यों संगीत का प्रदर्शन भी किए।माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रबीन्द्रनाथ महतो अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होने पर सरहुल /बाहा मिलन समारोह के अवसर पर आयोजन समिति सहित सभी पदाधिकारी कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।कार्यक्रम का संचालन श्री अनूप कच्छप प्रशाखा पदाधिकारी झारखंड विधानसभा सभा ने किया।
कार्यक्रम में माननीय वित्त एंव सासंसदीय कार्यमंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ,माननीय सदस्य श्री राजेश कच्छप ,प्रभारी सचिव श्री माणिक लाल हेमब्रम सभा सचिवालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य गण्यमान्य अतिथि उपस्थित रहे।