देवघर: ड्रीम 11 में अमीर बनाने का झांसा देकर करती थी ठगी, महिला साइबर ठग गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर: ड्रीम 11 में अमीर बनाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाली एक महिला साइबर ठग को देवघर के साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठग की पहचान मधुपुर के नवापतरो गांव की रहने वाली बबली कुमारी, पति भीम दास के तौर पर हुई है। साइबर थाना के अधिकारियों के अनुसार, नवापतरो गांव में ईंट भट्टा के पास इस साइबर ठग द्वारा ड्रीम 11 में पैसा इन्वेस्ट कर अमीर बनाने का लालच देकर फोन कर ठगी का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने महिला साइबर ठग के पास से 2 मोबाइल, 12 सिम कार्ड और 1 प्रतिबिंब सिम भी बरामद किया है।