रामनवमी पर महावीर व्यायामशाला में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ की गई बजरंगवली की पूजा-अर्चना
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर । स्थानीय एम० आर० टी० चौक स्थित रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी महावीर व्यायामशाल में पूरें धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई। मुहल्लेवासियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भगवान श्रीराम का ध्वज पूजन कर लगाया गया। भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रही। ढोल-नगाड़ों के बीच पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। ज्ञात हो, कि देवघर का यह सबसे प्राचीन व्यायामशाला है। बजरंवली का भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही, रंग-बिरंगें लाईटो से पूरे मन्दिर परिसर को सजाया गया।