रामनवमी के उपलक्ष्य पर विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो प्रसिद्ध गढ़शिमला काली मंदिर में टेका माथा
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अंबा स्थित गढ़शिमला दक्षिणा काली मंदिर में राम नवमी के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय पूजन उत्सव का विधिवत समापन हो गया। इस वर्ष पूजनोत्सव और आयोजन भव्य रूप में हुआ।आज सुबह को विशेष पूजा व महायज्ञ संपन्न के पश्चात नर नारायण सेवा का आयोजन किया गया।साथ ही शाम को गौरमंडली प्रस्तुत किया जाएगा और रात को मंदिर परिसर में हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है।जिसे देखने झारखंड पश्चिमबंगाल के साथ साथ दूर-दराज से लोग आते हैं।वही झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रबीन्द्रनाथ महतो पहुंचे माथा टेकने।माथा टेकने के पश्चात उन्होंने कहा कि ये गढ़शिमला काली मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है।हर वर्ष यहां रामनवमी के अवसर पर पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है।लाखों श्रद्धालु पहुंचते है पूजा अर्चना करने।हमको कभी कभी समय मिलता है तो गढ़शिमला काली मंदिर पहुंचते है माथा टेकने।आज भी थोड़ा समय मिला तो पहुंचे मां के पास देश व राज्यवासी एवं क्षेत्र के लोगों के सुख शांति समृद्धि एवं मंगल कामना करता हूं। मां की कृपा हम सब पर बनी रहे।