उपायुक्त की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक में नामांकन को लेकर जिला स्तरीय समिति की आहूत बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 05.04.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक में नामांकन को लेकर जिला स्तरीय समिति का बैठक आहूत किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश।
बैठक में बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग 6 में नामांकन हेतु कुल रिक्ति/सीटों 379 के विरुद्ध नामांकन हेतु कुल 818 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से प्रखंड स्तरीय समिति के द्वारा 379 छात्राओं को अनुशंसित किया गया है। उपायुक्त ने अनुशंसित छात्राओं के चयन को लेकर आधार बिंदुओं यथा अनाथ, मातृविहीन, पितृविहीन, सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र, छिजित, दिव्यांग, मानव तस्करी, अध्ययनरत छात्राओं द्वारा चयनित, विद्यालय प्रबंधन समिति/माता पिता समिति/बाल पंजी से चयनित, प्रखंड से दूरी, आदिम जनजाति, एकल/बीपीएल एवं अन्य आधार बिंदुओं पर पृच्छा किया गया। जिसमें बताया गया कि नियमानुसार विभिन्न चयन आधारों छात्राओं के दृष्टिगत छात्राओं की अनुशंसा की गई है। समीक्षा के उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वसम्मति से उक्त छात्राओं को अनुशंसित किया गया।
_*इस मौके पर*_ विधायक प्रतिनिधि श्री परेश यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे।