लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हुए शामिल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर . बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में नौ कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए और पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों के विकास एवं समृद्धि की कामना की।
अंग वस्त्र देकर इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को समिति की ओर से सम्मानित किया गया
ईस्ट प्लांट बस्ती बर्मामाइंस में 29 मार्च से पांच अप्रैल तक श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जो 5 अप्रैल तक चलेगा।
त्रिदंडी स्वामी के शिष्य संत सुंदर राज (यतिराज) महाराज कथावाचन कर रहे हैं. पांच अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन किया गया है. इसी दिन संतों की विदाई भी होगी.
इस मौके पर स्वामी सुंदर राज जी, जनार्दन तिवारी, राजेश झा, नागेंद्र सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, राजकिशोर शाही, उमा शंकर शर्मा, बिनोद शाही, गंगाधर पांडे, चिंटू सिंह, प्रदीप कुमार झा, कामेश्वर सिंह, प्रदीप कुमार मल्लिक ,राज किशोर शाही, मनोज श्रीवास्तव, मन मोहन चौबे, अरुण श्रीवास्तव, संजय तिवारी, मदन मोहन श्रीवास्तव, संतोष ठाकुर, संजय, चंदन कुमार झा, छोटू कुमार, हीरा झा,अनमोल सिंह, जवाहर प्रसाद, संजीव पांडे, राम सूरत राम, अर्चिता, अन्नू चौबे, मीरा तिवारी, अनिमा मंडल, मंजू, निशि देवी,बिंदु देवी, रेखा देवी, ममता, संगीता, योगी सिंह, विजय शाही, विनीता मिश्रा, रिपु शर्मा, राजेश कुमार सिंह, निशा सिंह, मिंटू मिश्रा, मन्नू शाही, ममता चौबे आदि मौजूद थे.