कुंडहित बीडीओ के अगुवाई में मंदिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: दिनांक 25 मार्च को ईद, सरहुल एवं रामनवमी त्योहार के उपलक्ष्य में कुंडहित थाना में आयोजित शांति समिति के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा के अगुवाई में कुंडहित स्थित सिंह वाहिनी मंदिर परिसर में बसंती पूजा के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रकल्प जामताड़ा के बैनर के साथ स्वच्छता अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम किया गया। जिसमें विशेष रूप से थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, जिला परिषद सदस्या रीना मंडल, प्रमुख राम किशोर मुर्मू पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल, थाना के स्टाफ, प्रखंड के स्टाफ, प्रखंड समन्वयक (एस बी एम जी) मोहम्मद रफिक हुसैन एवं प्रखंड समन्वयक (आई एस ए) आशीष गोप, कुंडहित प्रखंड, बसंती पूजा/ राम नवमी पूजा समिति तथा कुंडहित प्रखंड के विभिन्न ग्राम से आए हुए लगभग 50 जल सहिया गण यथा बेबी रानी नायक, बुल्टी चौधुरी, काकली घोष, शिखा चौधुरी, रेखा किस्कू, सजनी मरांडी, बसिनी मुर्मू, रंजू गोराई, सैयदा बीबी, रिंकू फौजदार, माधवी बागती, प्रेमलता टुडू, अजंती सोरेन, सोनाली बाद्यकर,पानमुनी मुर्मू, टुंपा पाल, सारथी हेंब्रम, गंगा चौधुरी आदि मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल किया। सर्व प्रथम सभी पदाधिकारी एवं जल सहियाओं को मास्क एवं हैंड ग्लैप्स दिया गया तथा झाड़ू लेकर पूरा मंदिर परिसर का भीतर एवं बाहर कूड़ा कचड़ा का साफ-सफाई किया गया। उसके बाद प्रखंड प्रशासन के ओर से 06 (छः) डस्टबिन को पूजा स्थल के भीतर एवं बाहर विभिन्न स्थान में सेट किया गया। ताकि कचड़ा का सही निपटान हो सके। उक्त अवसर पर बासंती पूजा का चार दिन तक मेला चलता है, इसलिए आने जाने वाले सड़क किनारे में तथा प्रखंड परिसर के बाहर सड़क का साफ सफाई किया गया। साथ ही सभी लोग एक दूसरे के सहयोग से सभी धर्मों का त्योहार को आपस में मिलजुल कर भाईचारा, खुशी एवं शांति से मनाने का निर्णय लिया गया। अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी तरह का त्योहार में आपसी भाईचारा एवं शांति के साथ सहयोग करते हुए मनाने का निर्देश दिया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी उपस्थित लोगों को बहुत धन्यवाद दिया गया।