राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ईद,सरहुल व रामनवमी पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की जिलावासीयों से की अपील
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में उपायुक्त कुमुद सहाय अध्यक्षता में आगामी ईद उल फितर, सरहुल एवं रामनवमी पर्व के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के जामताड़ा जिला अध्यक्ष दिनेश यादव पहुंचे ।बैठक के पश्चात दिनेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा ईद ,सरहुल व रामनवमी पर्व सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ मिल बाटकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व का आनंद ले ।पर्व में किसी भी प्रकार से आपसी सौहार्द को बिगड़ने न दे ।अगर हम हिंदू ,मुस्लिम, आदिवासी ,ईसाई, सिक्ख तमाम समुदाय के अगर आपसी सौहार्द को कोई बिगाड़ने की कोशिश करते हैं चाहे वह किसी भी समाज का हो तो उनके बारे में तुरंत अपने नजदीकी थाना में सूचना दें ।ताकि हम सभी हिन्दु,मुस्लिम, आदिवासी,ईसाई,सिक्ख भाईयों का किसी भी प्रकार से सौहार्द न बिगड़ सके। दिनेश यादव ने यह भी कहा कि हम सभी भाई-भाई है, सभी पर्व को हम सब मिल बाटकर ही शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।