अखिल भारतीय महिला सम्मेलन ने ज़ोनल कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन, जमशेदपुर शाखा ने 28 मार्च 2025 को यूनाइटेड क्लब में ज़ोनल कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की। जमशेदपुर की होस्ट शाखा ने बिहार और झारखंड की विभिन्न एआईडब्ल्यूसी शाखाओं से गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया था। इस अवसर पर बिहार राज्य शाखा, रमणी समिति (वैशाली), तिलहोठू मंडल, सेवा मिथिला (मधुबनी) के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जबकि झारखंड से अशोक नगर शाखा, जावा, बरियातू और बुलाहाट शाखाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर की शोभा पद्मश्री सम्मान प्राप्त श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ाई, जबकि अखिल भारतीय महिला सम्मेलन (मुख्यालय) की अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी राज और कोषाध्यक्ष श्रीमती उपासना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। जमशेदपुर शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पारुल मंगल ने इस सम्मेलन की मेजबानी की। इस अवसर पर क्लब की ई-मैगज़ीन “उत्साह” का भव्य लॉन्च भी किया गया।