बड़कागांव प्रखंड में शांतिपूर्वक अलविदा जुम्मा की नमाज संपन्न
बड़कागांव फोटो नमाज अदा करते लोग
गुलाम मोहम्मद जकीउल्लाह । बड़कागाँव
बड़कागाँव: रमजान के अंतिम जुम्मा को मस्जिदों में मुस्लिम धर्मलंबियों की भारी भीड़ देखी गई लोगों ने अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ी। और क्षेत्र की अमन चैन शांति की दुआ मांगी गई। बड़कागाँव प्रखंड के बादम, बड़कागाँव, चट्टी, सिरमा, छवानिया, डाड़ीकलाँ, चेपा खुर्द, सिंदूवारी, महूदी, बलिया, कनोदा, नापो, महुगाई, चंदौल, मिर्जापुर, इस्लाम पुर, हाहे, रुद्दी आदि गांव के मस्जिदों में अकीदत के साथ अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की गई। इस दौरान
बच्चे युवा व बुजुर्ग सभी अकीदतमंदों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर अपने गुनाहों की मगफिरत की दुआ मांगी।
अलविदा जुम्मा की नमाज में बादम जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि फितरा ईद की नमाज से पहले अदा कर देना चाहिए। वैसे बाद में अदा करने पर पहले फितरा के बदले मिलने वाला 70 गुना का सवाब नहीं मिलता। इसलिए लोगों को फितरा जितनी जल्दी हो सके अदा कर दे। कहा कि जकात का पैसा जरुरतमंदों को ही देना चाहिए। हजरात अपने धन की जकात अदा करे। ईद की नमाज से पहले फित्र अवश्य अदा करें। आगे कहा के जिस तरह से रमजान के महीने में बुरे कामों से दूर रहे हैं उसी तरह पूरे साल गलत कामों से दूर रहना है ।तभी रमजान के महीने का सही मकसद पूरा होगा।
नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ ईद के पर्व की तैयारियां शुरू कर दीं।