अलविदा जुमे की नमाज़ में अमन चैन की मांगी गई दुआएं जिप सदस्य सोहराब अंसारी
कोयलांचल में अकीदत के साथ अदा की गई रमजान उल मुबारक के अलविदा जुमे की नमाज इसी दौरान गोविंदपुर के मस्जिदें इब्राहिमी में भी भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की इसी दौरान मस्जिद के इमामों खतीब इनायत उल्लाह कादरी ने बताया के रमजान के अलविदा जुमे की नमाज आज अकीदत के साथ अदा की गई और हम सब मिलजुल कर इस रमजान उल मुबारक के पाक बरकत महीने में रोजा रखते हैं तरावी काएहतमाम करते हैं और गरीबों पर खास तौर से ध्यान रखते हैं वहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम सबके प्यारे पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही कामयाबी हासिल हो सकती है वहीं जिला परिषद सोहराब अंसारी ने भी को बताया कि रमजान का यह महीना इबादत बरकत और रहमत का महीना है आज रमजान के अलविदा जुमे की नमाज मस्जिदें इब्राहिमी में अकीदत के साथ अदा की गई और इसी दौरान उन्होंने गोविंदपुर वासियों एवं धनबाद वासियों को अलविदा जुमे एवं ईद की बधाई दी है वही उन्होंने कहा कि अपने आसपास के गरीबों पर खास तौर से ध्यान रखें और जिस तरह से इस रमजान के महीने में लोग मस्जिद में नमाज अदा करने आते हैं आने वाले दिनों में भी इसी तरह मस्जिदों में नमाज के लिए आए और पाबंदी से नमाज अदा करें यही हमारे पैगंबर मोहम्मद साहब का पैगाम है