उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर: उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला वनाधिकार समिति विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक-28.03.2025 को जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि वनाधिकार अधिनियम, 2006 के तहत अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति के द्वारा हंसडीहा-जसीडीह संचरण लाईन के निर्माण हेतु प्रस्ताव जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसपर समिति के माध्यम से निर्णय लेते हुए झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड द्वारा 132 के०वी० द्विपथ हसडीहा- जसीडीह संचरण लाईन के निर्माण के लिए वनभूमि अपयोजन हेतु एफ०आर०ए० (FRA) का आदेश दिया गया। साथ ही देवघर अंचल अंतर्गत गरीबखिल, मौजा एवं मोहनपुर अंचल अंतर्गत रोपनी, मौजा में भूमि संचरण लाईन का निर्माण हेतु जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में जांच उपरांत पारित किया गया। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेख भूषण, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, अंचलाधिकारी देवघर अनिल कुमार, अंचलाधिकारी मोहनपुर अमृता कुमारी आदि उपस्थित थे।