महुदी विद्यालय में शौचालय उद्घाटन एवं साइकिल वितरण किया गया
क्षेत्र के विकास और समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता : प्रमुख फुलवा देवी
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड संसाधन केंद्र के कांडतरी पंचायत अंतर्गत शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुदी में झारखंड सरकार कल्याण विभाग के द्वारा संचालित ” उन्नति का पहिया ” कार्यक्रम योजना के तहत वर्ग 8 वीं में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओ के बीच 35 (पैंतिस) साइकिल का वितरण एवं पंचायत समिति योजना से विद्यालय बने शौचालय का उद्धाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार राणा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि बड़कागांव प्रमुख फुलवा देवी , काडंतरी पंचायत प्रभारी मुखिया राजदेव प्रसाद , पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार चौबे ने फीता काटकर किया।मौके पर मुख्य अतिथि प्रमुख फुलवा देवी ने कहा कि समस्या का समाधान करना एवं क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है।सरकार बच्चों को समय पर साइकिल मुहैया करा कर काफी सराहनीय कार्य किया है।साइकिल पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख फुलवा देवी , प्रभारी मुखिया राजदेव प्रसाद , पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार चौबे , वार्ड सदस्य प्रतिनिधि गणेश राम ,समाज सेवी राजकुमार राणा , एसएमसी अध्यक्ष दशरथ कुमार राणा, उपाध्यक्ष तरंनुम निशा ,संयोजिका शिवंति देवी ,सहायक अध्यापक राजकुमार मेहता एंव संतोष कुमार की उपस्थित थे।