बलबड्डा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने की विशेष चर्चा
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
मेहरमा: आगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बलबड्डा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) चंद्रशेखर आजाद एवं मेहरमा प्रभाग के इंस्पेक्टर सोनी प्रताप ने की।बैठक में बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की सहित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रशासन ने त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सभी समुदायों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों एवं अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर सोनी प्रताप ने कहा कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। यदि किसी को कोई समस्या या आशंका हो तो वे तुरंत प्रशासन को सूचना दें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस बैठक में उपस्थि जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे और प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया। सभी ने एकमत से कहा कि क्षेत्र में हमेशा से भाईचारा बना रहा है और आगे भी इसी तरह सभी त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाएंगे। बलबड्डा थाना पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी विवाद या अफवाह से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।