आपूर्ति विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, वितरित किए जा रहे खाद्यान्न सामग्रियों की जानकारी एवं ई केवाईसी के निमित्त डीलर्स आदि का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला/सेमिनार का हुआ आयोजन
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: समाहरणालय परिसर स्त्री एसजीएसवाई सभागार में आपूर्ति विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, वितरित किए जा रहे खाद्यान्न सामग्रियों की जानकारी एवं ई केवाईसी के निमित्त डीलर्स आदि का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला/सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधारानी सोरेन, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजशेखर सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने 02 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
_*पहाड़िया जनजाति समूह के शत प्रतिशत लोगों को दें लाभ*_
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने डीलर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचे इसमें आप सबों की भूमिका अहम है, आप लोगों का भी दायित्व है। उन्होंने अनुरोध कर कहा कि गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ पहुंचाएं, ताकि सबों को इसका लाभ मिले। इसके अलावा उन्होंने पहाड़िया जनजाति के शत प्रतिशत निवासियों को आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने एवं ई केवाईसी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि विभाग के निर्देश पर ई केवाईसी पखवाड़ा चलाया जा रहा है, आप लोग इसे सफलीभूत बनाने में अपना योगदान दें साथ ही शत प्रतिशत राशन कार्डधारियों को प्रायोरिटी के आधार पर उनका ई केवाईसी करवाएं।
वहीं जिप अध्यक्ष श्रीमती राधारानी सोरेन ने ई केवाईसी को लेकर सर्वर के कारण आ रही कठिनाई आदि को लेकर समस्याएं रखीं, जिसे उपायुक्त द्वारा निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। वहीं आयोजित कार्यशाला में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर्स को संचालित योजनाओं यथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम, मुख्यमंत्री नमक वितरण, दाल वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण, चीनी वितरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने ई केवाईसी को लेकर कहा कि जिले में ई केवाईसी पखवाड़ा में अब तक हुए ई केवाईसी में पीछे है एवं इसका राज्य में 13वाँ रैंक हो गया, उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत कार्ड धारकों का ई केवाईसी करवाएं।
_*31 मार्च तक सभी राशन कार्ड धारियों का ई केवाईसी किया जाना पूर्ण*_
कार्यशाला में बताया गया कि सभी राशन कार्डधारियों का आधार नम्बर को संबंधित डीलर के ई पोश मशीन के माध्यम से शत-प्रतिशत यूआईडी सीड किया जाना है। आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के पश्चात् जिन कार्डधारियों का ई केवाईसी और यूआईडी सीडिंग नही किया किया जाएगा, वैसे कार्डधारियों का आवंटन भविष्य में बन्द हो जायेगी। अनुरोध कर कहा गया कि सभी पीएचएच/एएवाई एवं ग्रीन कार्डधारी अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्य का नजदीकी डीलर के पास जाकर ई केवाईसी और यूआईडी सीडिंग दिनांक 31.03.2025 तक अनिवार्य रुप से कराएं, जिसके लिए सभी पीडीएस डीलर्स को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ जिप अध्यक्ष श्रीमती राधारानी सोरेन, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजशेखर, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह, अंचल अधिकारी श्री अबिश्वर मुर्मू, पीडीएस डीलर्स सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।