रमेश हांसदा ने कल्पना सोरेन के बयान की निंदा की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आदिवासी सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने झामुमो विधायक कल्पना सोरेन के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब राज्य का मुखिया स्वयं आदिवासी है, तो आदिवासी समाज के विकास न होने का दावा मात्र एक राजनीतिक बयान है।
हांसदा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नेताओं ने व्यक्तिगत लाभ उठाया, जिसमें कल्पना सोरेन का नाम भी शामिल है। उन्होंने आदिवासी संस्कृति पर बढ़ते हमलों और नेतृत्व की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संघर्ष की सराहना करते हुए उन्होंने कल्पना सोरेन से आत्मविश्लेषण करने को कहा।