परसाबहाल नदी में बना रहे पुल का विशेष प्रमंडल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने किया निरीक्षण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर: कराइकेला थाना के पुरानाडीह परसाबहाल नदी में बना रहे पुल का विशेष प्रमंडल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जितेंद्र पासवान एवं सहायक अभियंता ई अमर रविदास ने निरीक्षण किया. इस मौके पर बन रहे पुल के बुनियाद का भी जायजा लिया. इस मौके पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ई जितेंद्र पासवान ने कहा कि इस पुल में हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग किया जा रहा है. जिससे समय पर पुल का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा यह पुल ग्रामीणों की काफी पुरानी मांग थी .जिसको लेकर विधायक सुखराम उरांव ने काफी प्रयास से पुल की स्वीकृत कराई है. उन्होंने कहा यह पुल बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. जून महीना तक पुल का फाउंडेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा. और अगले साल तक यह पुल का निर्माण पूर्ण हो जाएगा .उन्होंने कहा 6 पिलर में 5 स्पेन का पुल बनाया जाएगा. जिसमें नई तकनीक से जल्द ही पुल का निर्माण शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा नई तकनीक का हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग यहां पहली बार इस जिला में किया जा रहा है. जिससे इस हाइड्रोलिक मशीन से बना रहे पुल में काफी गुणवत्ता होगी .उन्होंने सत्यम बिल्डर के इंचार्ज को भी पुल निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.केरा जानूमबेड़ा नदी में भी पुल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगी.
विभाग को सहायक अभियंता इंजीनियर अमर रविदास भी मौजूद थे इस मौके पर बिक्रम अग्रवाल, संजय चंदोलिया समेत विभाग के कर्मचारियों तथा ग्रामीण उपस्थित थे.