सड़क दुर्घटनाओं पर भाजपा नेता अंकित आनंद का सवाल, ट्रैफिक चेकिंग सिर्फ दुपहिया तक सीमित क्यों?
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक चेकिंग की नीति को लेकर कड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर झारखंड सरकार को घेरा और कहा कि ट्रैफिक चेकिंग सिर्फ दुपहिया वाहनों तक सीमित क्यों है?
अंकित आनंद ने अपने ट्वीट में राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ द्वारा विधानसभा में दी गई जानकारी का हवाला देते हुए लिखा कि 2021 में 3,871, 2022 में 5,174, 2023 में 5,315 और 2024 में 5,191 लोगों की जान सड़क हादसों में गई। उन्होंने सवाल किया कि बड़े मालवाहक वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और ऑटो-रिक्शा पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?
उन्होंने मुख्यमंत्री, जिला उपायुक्त और जमशेदपुर पुलिस को टैग कर इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की। इधर, उपायुक्त ने मामले पर ध्यान देने और जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर क्या ठोस कदम उठाता है।