झारखंड के न्यायालयों और बार भवनों में आधारभूत संरचना बढ़ाई जाय : राजेश शुक्ल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को इ मेल भेजकर झारखंड के सभी जिला और अनुमंडल न्यायालयों और बार एसोसिएशन भवनों में आधारभूत संरचना बढ़ाने को भी प्राथमिकता देने का आग्रह किया है l
श्री शुक्ल ने राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी को भी पत्र भेजकर आशा व्यक्त किया है राज्य सरकार जिस प्रकार अधिवक्ता हित को महत्व दिया उसी तरह सभी जिला और अनुमंडल न्यायालयों और बार एसोसिएशन भवनों में आधारभूत संरचना बढ़ाने की दिशा मे भी पहल करें ताकि आने वाले गर्मी में भी अधिवक्ताओं और मुवक्किलों को न्यायालयों और बार भवनों में वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आधारभूत संरचना सुलभ हो सके l
श्री शुक्ल ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से झारखंड में अधिवक्ताओं के हित मे शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग भी पुनः दोहराया है l जो राज्य सरकार के विचाराधीन है l