सुख _ शांति व निरोग की लेकर डोमजूडी गांव में हो रही है शीतला पूजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा :सुख _ शांति व निरोग की लेकर डोमजूडी गांव में माता शीतला की पूजा हर्षौल्लास के साथ आज तीसरे दिन भी की गई।कल बुधवार को बेटी की विदाई की दर्ज पर मां शीतला का विसर्जन किया जायेगा व उस दिन पूरा गांव गमगीन डूब जाता जाता ।इधर आज कमिटी द्वारा बच्चों के बीच नृत्य व स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को कमिटी की ओर से सम्मानित किया गया।इस बाबत गांव के परंपरागत ग्रामप्रधान नंद गोपाल दास, उपमुखिया जय गोपाल दास, नवदीप दास कहते है कि शीतला माता की पूजा मन से करने से निसंतान को भी संतान की प्राप्ति सम्भव है। यहां बीते 70 सालों से मदन मोहन मिलन संघ के अध्यक्ष मधु दास की अगुवाई में पूजा की जाती जिसकी शुरुआत 1955 में हुई।, ग्रामीणों में आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि पूजा के पहले दिन सुबह से लेकर दोपहर तक का खाना गांव में नहीं पकता।उन्होंने जानकारी दी कि यह पूजा स्वर्गीय प्रभाष कुमार दीक्षित ने शुरुआत की थी अब उनक पुत्र मृत्युंजय दीक्षित व सरोज दीक्षित संभालते हैं।
कमिटी पर नजर
जादूगोड़ा :डोमजूडी गांव में आयोजित शीतला पूजा को संपन्न कराने को लेकर अध्यक्ष मधु दास, नवदीप दास, उपमुखिया जय गोपाल तापस दास, राजेश दास, उमेश दास, मलाय दास, प्रदीप दास, पारम्परिक ग्राम प्रधान नंद गोपाल दास, समर दास, अवनी दास, कार्तिक दास,कृष्णा दास, बीरबल दास, सुमन दास, अनुरुद्ध दास, निशिकांत दास, राम कमल सिंह, अशोक प्रामाणिक,मृत्युंजय दास,राजेश कर्मकार, गोपाल कर्मकार, सरोज प्रामाणिक समेत पूरा गांव जुट गया है।