बाराहाकाटा में माँ मंदिर और शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गई कलश यात्रा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
श्री श्री माँ तारिणी सिन्दुराबत्ती पीठ मंदिर
ग्राम बाराहाकाटा में
श्री श्री माँ तारिणी सिन्दुराबत्ती की अनुकम्पा से प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी
बाराहाकाटा में माँ सिंदूराबती मंदिर और शिव का मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ
गंधदिवस पूजन और
कलश यात्रा समेत विभिन्न पूजन किया गया
शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं चण्डी पाठ महायज्ञ
एक दिवस अहम प्रहर हरि संकीर्तन का आयोजन हुआ
चक्रधरपुर प्रखंड के मेरमेरा गांव के जाने माने पंडित प्रशांत दास जी के द्वारा किया गया जबकि मुख्य पुजारी प्रखित प्रधान भी मौजूद रहे
कलश यात्रा में गांव और आसपास के महिलाएं भारी संख्या में शामिल हुई
गांव स्व गाजे बाजे के साथ दुलुसाई नदी तट तक गई जहां से पूजा अर्चना के बाद जल उठाया गया
आज के कार्यक्रम में जगन्नाथ प्रधान दुर्गा महतो अयोध्या गोप, भारती महतो सत्यवान प्रधान उपेंद्र प्रधान दीपक प्रधान हुर्शि प्रधान मनोज प्रधान समेत ग्रामीण मौजूद थे
जगन्नाथ प्रधान ने बताया कि हरि नाम संकीर्तन और पाला का भी आयोजन होगा