अधिवेशन मे मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर को विशिष्ट शाखा का पुरस्कार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का जमशेदपुर मे अयोजित दो दिवसीय अधिवेशन मे मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर को विशिष्ट शाखा का पुरस्कार मिला . कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल पाडिया उपाध्यक्ष हर्ष सुलतानीया से चांडिल शाखा के अध्यक्ष संजय चौधरी ने विशिष्ट शाखा का पुरुस्कार ग्राहण किया, उक्त पुरूस्कार चांडिल शाखा को सालो भर झेत्र मे समाजसेवा एवं जनसेवा के कार्यो को देखते हुई दिया गया है शाखा अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की सभी शाखा सदस्य सालो भर झेत्र समाज हित मे कार्य करते है उसी का परिणाम है की आज चांडिल नगर को उत्कृष्ट शाखा का सम्मान मिला है साथ ही श्री चौधरी ने वर्ष 2025 27 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल पाडिया को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए बधाई देते हुए कहा की आपके नेतृत्व मे मंच नए ऊँचाइयो को छुएगा और जनसेवा के झेत्र मे नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. मौके पर गौरव बगडिया, मोंटी चौधरी, बिकास रूंगटा, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे