पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं सुनिश्चित रोजगार योजना का शुभारंभ
*पूर्व में प्रशिक्षित बच्चों को रोज़गार पाने पर किया गया सम्मानित*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन के नेतृत्व में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं सुनिश्चित रोजगार योजना के सफल संचालन के दस माह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इसका औपचारिक शुभारंभ एवं पूर्व में प्रशिक्षित 40 उम्मीदवारों में चार उम्मीदवार को रोजगार प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित थे। मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुकेश मित्तल के नेतृत्व में साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में शनिवार 22 मार्च की शाम को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें रोजगार प्राप्त करने वाले चार क्रमशः मीना पान (20 साल) कीताडीह, लवली सिंह (19 साल) जुगसलाई, नेहा कुमारी (19 साल) काशीडीह, अमित कुमार सरकार (24 साल) परसुडीह को सम्मनित किया गया। इस मौके पर मुकेश मित्तल ने बताया कि 36 उम्मीदवारों का प्रशिक्षण पुरा होने और रोजगार मिलने पर उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।
योजना का उद्देश्य एवं विस्तार:-
मारवाड़ी समाज के जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली छात्रों को कंप्यूटर कौशल में दक्ष बनाकर रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई थी और इसके लिए एसआईआईटी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर के साथ एक एकरारनामा किया गया है। यह पहल पूर्वी सिंहभूम ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन एवं उनके संरक्षकों के सहयोग से चलाई गई, जिससे अब तक 40 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस योजना की सफलता को देखते हुए इसे अब और व्यापक स्तर पर लागू किया जा रहा है। अब यह कार्यक्रम सभी समाज एवं जातियों के जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली छात्रों के लिए खुला रहेगा, जिससे अधिक से अधिक युवा डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप नौकरी के योग्य बन सकें।
कोर्स एवं चयन प्रक्रियाः-
यह एक वर्षीय पूर्णतः निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को एक चयन प्रक्रिया (साक्षात्कार) से गुजरना होगा।
प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा, जिससे वे उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार हो सकें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सम्मेलन के मुख्य संरक्षक बीजू चौधरी एवं रमेश अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष मुरलीधर केडिया एवं उमेश कांटिया, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2025-27 के अध्यक्षीय उम्मीदवार सुरेश चंद्र अग्रवाल, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद जैन, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष शंकर मित्तल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सत्र 2026-28 की निर्वाचित अध्यक्षा प्रभा पाड़िया और एसआईआईटी के डायरेक्टर आनंद प्रकाश ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में अशोक गोयल, विजय कुमार गोयल, विनीत मित्तल, संरक्षक धर्म चंद्र पोद्दार, अंकुश जवानपुरिया, लाला मूनका, बिमल अग्रवाल, विवेक पुरिया, श्याम सुन्दर अग्रवाल, अंकित मोदी, पवन अग्रवाल, पवन अग्रवाल भालूबासा, राजेश पसारी, मयूर संघी, जगदीश मूनका, अरुण अग्रवाल, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, मुकेश शर्मा, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, शिव शंकर गाड़िया, सुनील सोंथालिया, सुरेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, सीताराम देबुका, दीपक अग्रवाल रामुका, विकास कुमार अग्रवाल, कमल गुप्ता, राम रतन अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, CA पवन अग्रवाल, प्रकाश जोशी, संजय शर्मा, कौशल किशोर जोशी, संतोष कुमार अग्रवाल, पंकज छावछरिया, मालीराम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल गोलमुरी, विजय कुमार अग्रवाल, ललित गढ़वाल, सुशील अग्रवाल, विवेक गर्ग, कैलाश अग्रवाल (अधिवक्ता), लाला जोशी, भरत वसानी, आनंद चौधरी, संजय अग्रवाल, अमित सरायवाला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के शुरुवात में मारवाड़ी समाज में योगदान के लिए स्व: अशोक भालोटिया की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यालय वास्ते टाटा कंपनी के खाली पड़े क्वार्टर को दिलाने के लिए अध्यक्ष मुकेश मित्तल एवं विशिष्ट अतिथियों ने विधायक सरयू राय जी को एक मांग पत्र भी सौंपा। पूरे समारोह का संचालन CA सिद्धार्थ खंडेलवाल और धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया।
पूर्वी सिंहभूम ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन समाज की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सफल करियर की दिशा में आगे बढ़ाने के इस प्रयास में निरंतर प्रतिबद्ध है।