गोड्डा में युवक पर चाकू से हमला, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता – ए. बी. सिद्दीकी
गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र में एक युवक पर तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना बिरनियां मोहनगाय संथाली टोला के बुडबा बांध के पास घटी घायल युवक की पहचान बिहार के सनोखर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव निवासी आलोक कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है। वह कपिल देव पासवान के पुत्र हैं। हमले में आलोक के दाहिने हाथ में गहरी चोट आई है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। आलोक कुमार महागामा से पेंटिंग का काम कर घर लौट रहे थे, तभी बुडबा बांध के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक पीड़ित की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आवेदन मिलेगा, प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।