उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग का मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: आज दिनांक 20.03.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
_*विभिन्न बिंदुओं पर हुई समीक्षा*_
बैठक में समग्र शिक्षा के तहत् संचालित सभी प्रकार के गतिविधियों यथा ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन एवं ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति, अपार आईडी की स्थिति, सिविल वर्क, विद्यालय विकास अनुदान, कस्तूरबा गांधी एवं झारखंड आवासीय विद्यालय तथा समग्र शिक्षा में व्यय की समीक्षा के अलावा अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
_*ई विद्यावाहिनी ऐप में प्रतिदिन शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति को दर्ज करने का निर्देश*_
उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा प्रत्येक दिन दर्ज की गई उपस्थिति की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि सभी प्रखण्डों में शत-प्रतिशत शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने निदेश दिया कि वैसे शिक्षक जिनके द्वारा जान-बूझकर ईवीवी में उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती है, वैसे शिक्षकों को चिन्हित करते हुये स्पष्टीकरण पृच्छा करने के साथ-साथ शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसके अलावा कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय। झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन एवं ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति की समीक्षा कर उन्होंने संबंधित विद्यालय के वार्डेन को निदेश दिया कि वे प्रत्येक दिन अनिवार्य रूप से ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षिका एवं छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत दर्ज करायेंगें एवं इसका अनुश्रवण जिला के प्रभाग प्रभारी द्वारा किया जाएगा साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति के अनुसार ही मानदेय भुगतान करेंगे।
_*अपार आईडी बनाने में लाएं तेजी*_
इसके अलावा उन्होंने आपार आईडी की स्थिति की समीक्षा कर जिले के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत शत प्रतिशत छात्र/छात्राओं का आपार आईडी का कार्य पूर्ण करने का निदेश जिले में संचालित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रखण्ड एवं जिला एमआईएस को दिया।
_*31 मार्च तक शत प्रतिशत राशि को व्यय करने हेतु दिया गया निर्देश*_
वहीं असैनिक कार्य की समीक्षा कर उपायुक्त द्वारा सभी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं जिला लेखा पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, जामताड़ा तथा जिला शिक्षा अधीक्षक, जामताड़ा व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विभिन्न वित्तीय वर्ष असमायोजित राशि को सामंजन करने हेतु संबंधित विद्यालयों के तत्कालीन प्रधानाध्यापकों के वेतन/पेंशन से जीवकोपार्जन की राशि की गणना करते हुये शेष राशि से वसूली करें। इसके अतिरिक्त बताया गया कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में विकास अनुदान की राशि हस्तांतरित की गई है। जिसमें से विद्यालयों द्वारा शत प्रतिशत व्यय किया गया है। जिस पर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं लेखापाल को निदेश दिया कि दिनांक 31.03.2025 तक शत-प्रतिशत सभी विद्यालयों के द्वारा व्यय कराते हुये उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावा कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों, समग्र शिक्षा जामताड़ा अंतर्गत व्यय की समीक्षा कर उपलब्ध कराए गए राशि को 31 मार्च तक मदवार शत प्रतिशत व्यय करने का निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।