शिकारीपाड़ा के सीदाचातर जंगल से एक 16 वर्षीय युवती का मिला शव
शिकारीपाड़ा/दुमका/
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीदाचातर पारणडूबीर जंगल से एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है। युवती का शव पलाश के पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया है। युवती का उम्र 16 वर्ष ,ग्राम कोलपाड़ा, बांकीजोड़ बताया जा रहा है। यह हत्या है या आत्महत्या यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस जांच में जुट गई है