अवैध कोयला लोड मोटरसायकिल के धक्के से दो छात्रा सहित एक युवक जख्मी
आक्रोशित लोगों ने कोयला लोड मोटरसायकिल को आग के हवाले कर सड़क जाम किया
लोगो ने पुलिस पर अवैध कारोबार का संरक्षण देने का कई आरोप लगाते हुए धंधा को बंद करने की मांग की
कतरास : मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी रेलवे पुल के पास कोयला लोड मोटरसायकिल के धक्के से दो छात्रा सहित युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर मधुबन पुलिस ने उक्त स्थल से एक कोयला चोर को हिरासत में ले लिया। इधर आक्रोशित लोगों ने कोयला लोड मोटरसायकिल को आग के हवाले कर महुदा-नावागढ़ सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान मधुबन पुलिस पर लोगो ने अवैध कोयला ढुलाई का संरक्षण का आरोप लगाते हुए जम कर भड़ास निकाला। लोगो ने पुलिस पर अवैध कोयला धंधेबाज को संरक्षण के कारण खुलेआम दिन भर मोटरसायकिल से कोयला ढुलाई व बगल में खरखरी ओपी क्षेत्र में डंके की चोट पर अवैध डिपू, अवैध माइंस का संचालन का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि दर्जनों की संख्या में अवैध कोयला लोड मोटरसायकिल पिपराटांड़ बस्ती व खरखरी ओपी क्षेत्र के मरघटी के समीप गिराया जाता है।