केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने मेन ब्रांच में जमकर खेली होली
धनबाद केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से मेन ब्रांच बैंकमोड में होली के शुभ अवसर पर जमकर बैंक कर्म वही होली गीत पर सभी लोगों ने ठुमके लगाए इसी दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने जमकर होली खेली बता दे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन आयोजित की गई वहीं सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सभी गिले शिकवे को भुला कर इस रंगों का त्योहार होली मनाए मौके पर उपस्थित रहे गोडतोपा शाखा के शाखा प्रबंधक अनिल मलिक ने बताया के होली रंगों का त्योहार है आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का त्योहार है सभी समाज के लोग सदियों से मिलजुलकर मनाते है यही भारतवर्ष का प्रेम है होली का त्यौहार हमें यही संदेश देता है मौके पर उपस्थित रहे केनरा बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, एम एस एम ई के मंडल प्रबंधक गुंजन बागवे अनिल मलिक सूरज सूरज शर्मा नेहा गुप्ता सुधीर कुमार गोविंद शरण झा विशाल शर्मा अभिनव राय वीरेंद्र कुमार सुधीर गुप्ता सुमित कुमार अरविंद प्रभाकरण वरुण तिवारी विवेक शर्मा मोनोजित पॉल