बाबूजी जरा धीरे चलो #डिवाइडर के बीच स्ट्रीट लाइट बिजली का खंभा हैं गिरने वाला। दे रहा हैं खतरे को निमंत्रण
धनबाद शहर के पूजा टॉकीज के समीप नगर निगम की ओर से बीच सड़क डिवाइडर पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट का खंबा विगत कई सालों से दुर्घटना का शिकार हो चुका हैं। जो कभी भी गिर सकता हैं। जिससे राहगीरों को बड़ा नुकसान या क्षति पहुंच सकती हैं।
नगर निगम द्वारा इस मामले में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई हैं। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों -हजार गाड़ियां पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक होते हुए कोर्ट परिसर एवं स्टेशन को जाती हैं।
इस स्ट्रीट लाइट के खंभे का अज्ञात वाहन के धक्के से दुर्घटना होने के बाद भी अब तक निगम द्वारा ना ही इसकी मरम्मत कराई गई, ना ही इसे सीधा खड़ा किया गया और ना ही इस पोल को हटाया गया। हर बड़े व छोटे वाहनों का गुजरना इसी रास्ते से होता हैं।
यह बिजली का खंभा सीधे तौर पर दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा हैं। #लम्बा सफर में जनहित के लिए लगातार खबरें लगती रहती हैं। अब देखना हैं कि इस मामले में धनबाद नगर निगम कितनी तत्परता दिखाता हैं। यह देखने और समझने वाली बात होगी!