भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बंगलोर ने आयोजित किया रंगों एवं उमंगों का त्योहार—होली
भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बंगलोर द्वारा कारपोरेशन स्कूल, माया बाजार, बनारपेट, विवेक नगर, बंगलोर के प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बड़ी संख्या में सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक, पुरुष, महिलाएँ एवं बच्चे शामिल हुए।
होली कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन श्री संजय सिंह उज्जैन एवं श्रीमती चंदा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंगलाचरण पंडित श्री जटाशंकर मिश्रा जी ने किया।
समिति के सचिव गिरीश चंद्र पांडेय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री श्रीमती सुनीता पांडेय ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रिपु मर्दन कुमार ने की। उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार (मोनू जी), कार्यक्रम प्रबंधक एल.पी. सिंह, सह-प्रबंधक एन.के. सिंह, तथा जीतेन्द्र सिंह, जे.बी. सिंह, जयप्रकाश सिंह, डी.के. साव एवं मृत्युंजय कुमार ने समूची व्यवस्थाएँ संभालीं।
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होली गीतों की प्रस्तुति जारी रही। इस दौरान श्रीमती सुनीता पांडेय द्वारा तैयार किया गया चंदन का लेप, जिस पर “जय श्री राम” की छाप थी, तथा मुल्तानी मिट्टी एवं गुलाब की पंखुड़ियों से बना देसी गुलाल आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल अधिकारी एवं उप-महाप्रबंधक श्री रतीश कुमार सिंह, पूर्व कॉर्पोरेटर श्रीमती शशि रेखा एवं सरला प्रकाश, मर्म चिकित्सक कार्तिक जी, तथा जय भारतीय राजपूताना स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री संजय सिंह उज्जैन ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएँ दीं और अपने संबोधन में आपसी भाईचारा एवं प्रेम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें सदैव समाज को जोड़ने का कार्य करना चाहिए, न कि तोड़ने का। साथ ही, उन्होंने अनुशासन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भोजपुरी समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण होता है। समारोह के सफल आयोजन के लिए उन्होंने समिति के समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई दी और घोषणा की कि छठ पूजा के अवसर पर कर्मठ सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पुष्कर कुमार को मकर संक्रांति समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, श्रीमती चंदा सिंह, श्रीमती अनीता सिंह एवं आराध्या को गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विजेंद्र सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता सिंह को आजीवन सदस्यता ग्रहण करने पर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। नंद जी सिंह को आजीवन सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।