बागुनहातु में होली पर बवाल, पुलिस कार्रवाई से बढ़ा तनाव
सिदगोड़ा के बागुनहातु में होली के जश्न के बीच शुक्रवार रात माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। दो पक्षों के बीच हल्की कहासुनी हुई, जो बाद में बढ़ गई। स्थिति काबू से बाहर जाती देख, पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।
” लोग आपस में होली खेल रहे थे। हल्की नोकझोंक हुई थी, लेकिन बात खत्म भी हो गई थी। पुलिस ने आकर एकतरफा कार्रवाई कर दी, जिससे लोग और नाराज हो गए।”
पुलिस की कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोग थाने पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। , जिससे तनाव और बढ़ गया।
पुलिस निष्पक्ष तरीके से काम करती, तो इतना बड़ा मामला नहीं बनता। दोनों पक्षों की सुनवाई हो और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।”
देर रात किसी तरह मामला शांत कराया गया, लेकिन इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।