उपायुक्त की अध्यक्षता में पर्यटन, खेल, इनोवेटिव स्कीम आदि से संबंधित आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में पर्यटन, खेल, इनोवेटिव स्कीम, अनटाइड फंड/आकांक्षी प्रखंड सहित अन्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, एन०आर०ई०पी०, जामताड़ा को दिया गया। वहीं पर्यटन अंतर्गत बताया गया कि जामताड़ा जिला के नाला प्रखण्ड अन्तर्गत मालंचा पहाड़ का विकसित एवं सौन्दर्याकरण कार्य एवं जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखण्ड अन्तर्गत दुखिया बाबा मंदिर का विकसित एवं सौन्दर्याकरण कार्य का शत प्रतिशत पूर्ण किया गया है। उपायुक्त द्वारा उक्त योजनाओं का किये गये कार्य के विरूद्ध भुगतान करते हुए उपयोगिता प्रमाण-पत्र समर्पित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जामताड़ा को दिया गया। जामताड़ा जिलान्तर्गत फतेहपुर +2 उच्च विद्यालय परिसर में स्टेडियम निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द योजना का कार्य पूर्ण कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जामताड़ा को दिया गया। वहीं करमाटॉड प्रखण्ड में प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम निर्माण का कार्य के प्रगति में तेजी लाने हेतु कार्यपालक अभियंता, एन०आर०ई०पी०, जामताड़ा को दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो भी योजना संचालित हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण हो। इसके अलावा उन्होंने खेल/पर्यटन से संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं इसका अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
*_इस मौके पर_* कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई श्री रामेश्वर दास, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल श्री मुकेश कुमार बमबम सहित खेल, पर्यटन एवं योजना से संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।