उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में खाद्यान्न वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित मामले, पीवीटीजी डाकिया योजना, गमुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण, चना दाल वितरण योजना, लाभुकों का ई केवाईसी सहित आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
_*लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराएं*_
जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण को लेकर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करायें साथ ही खाद्यान्न वितरण योजना को सुचारु रुप से एवं पारदर्शिता के साथ चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत लाभुकों को ससमय खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने चना दाल वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं लाभुकों से प्राप्त होने वाले विभिन्न शिकायतों का निष्पादन ससमय करने को लेकर भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्रों के नियमित संचालन को लेकर समीक्षा किया, बताया कि कुल 09 दाल भात केंद्र संचालित हैं, उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को नियमित रूप से दाल भात केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने लाभुकों के ई केवाईसी कार्य की समीक्षा की, बताया कि कुल सदस्य (एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस) 775221 हैं, जिसमें से 512941 का ई केवाईसी हो चुका है। उपायुक्त ने शेष 262280 लाभुकों के ई केवाईसी को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं माइग्रेंट लेबर का भौतिक सत्यापन कर अयोग्य लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति योजना खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अमोलिका राईस मिल, रानेश्वर दुमका द्वारा समसय अग्रीम सी०एम०आर० नहीं दिये जाने के कारण उन्हें स्पष्टीकरण के साथ एकरारनामा रद्द करने एवं काली सूची में दर्ज करने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जामताड़ा को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
_*उज्जवला योजना के तहत इनएक्टिव लाभुकों के सत्यापन हेतु दिया गया निर्देश*_
वहीं उज्जवला योजना की समीक्षा समीक्षा के क्रम में जिला नोडल पदाधिकारी IOCL सह सदस्य समन्वयक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री उल्लवला योजना के तहत् जामताड़ा जिला में कुल 2.50 लाख बी०पी०एल० लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया गया है। उक्त कुल 2.50 लाख बी०पी०एल० लाभुकों में से वर्तमान में कुल 6678 लाभुकों Inactive पाया गया है। जिला नोडल पदाधिकारी IOCL सह सदस्य समन्वयक द्वारा यह भी बताया गया कि Ministry of Petroleum & Natural Gas भारत सरकार के SOP के आलोक में Inactive पाये गये लाभुकों को सत्यापन कराया जाना है। जिसके लिए प्रखण्ड वार लाभुको की सूची उपलब्ध होना आवश्यक ताकि सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से तत्संबंधी सूची का सत्यापन कराया जा सके। इस संबंध में बैठक में उपस्थित जिला नोडल पदाधिकारी IOCL सह सदस्य समन्वयक को निदेश दिया गया कि प्रखण्डवार उज्जवला योजना के तहत् जामताड़ा जिले के सभी लाभुकों की सूची जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। लाभुकों की सूची प्राप्त होने के पश्चात् जिला आपूर्ति पदाधिकारी उक्त प्राप्त सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों से कराते हुए सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
*_इस मौके पर_* जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजशेखर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।