समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन शिविर का आयोजन किया गया
करों: प्रखंड मुख्यालय स्थित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला में जिला उद्यान पदाधिकारी यश राज के नेतृत्व में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन शिविर का आयोजन का शुभारंभ जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष भागीरथ गोस्वामी, नवल किशोर सिंह,रानीडीह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मरांडी,ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया यहां आए दूर दराज के किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रशिक्षक अनिल कुमार,विजय कुमार ने बारीकी से जानकारी दी मधुमक्खी पालन में रोजगार के लिए कारगर साबित होगी इस मौके पर उपस्थित किसान लोथों हेंब्रम,पिंकी देवी, फ़ोडो बाउरी,रितेश कुमार भोक्ता, अमित राणा, वकील बाउरी,गौतम सिंह, भरत राय,प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार पाल,उद्यान मित्र रमेश कुमार सिंह,पवन मंडल,आदि मौजूद थे