विधानसभाध्यक्ष के मार्गदर्शन में नागरमल मोदी सेवासदन ब्लड सेंटर के तत्वाधान में झारखंड विधानसभा परिसर में तीन दिवसीय ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है
निजाम खान।राष्ट्र संवाद
रांची: बजट सत्र का सातवाँ दिन था।सदन के कार्यवाहियों के अतिरिक्त झारखंड विधानसभा में अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में अपराह्न
1:00 बजे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में होली के त्योहार के मद्देनज़र सदस्यों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चलते बजट सत्र के दिनांक 17/3/2025 (सोमवार )के कार्यदिवस को स्थगित करते हुए उस दिन होने वाली सदन में समस्त कार्यवाहियों को दिनांक
22 /3 /2025 (शनिवार) को लिये जाने का निर्णय लिया गया ।सदन की कार्यवाही 17/3/2025 को स्थगित रहेगी।
विधानसभाध्यक्ष के मार्गदर्शन में नागरमल मोदी सेवासदन ब्लड सेंटर के तत्वाधान में झारखंड विधानसभा परिसर में तीन दिवसीय ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है।
इस ब्लड डोनेशन कैंप में भारी संख्या में लोग रक्तदान कर रहे हैं।
आज सांकेतिक रूप से माननीय अध्यक्ष महोदय के विशेष कार्य पदाधिकारी
श्री विवेक कुमार(JAS),श्री राहुल कुमार, स्टेट प्रोटोकॉल ऑफ़िसर
श्री रविंद्र कुमार मिश्रा ,प्रशाखा पदाधिकारी झारखंड विधानसभा के अतिरिक्त अन्य लोगों ने भी रक्तदान किए।