उपायुक्त ने वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा के मद्देनजर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर आज दिनांक 03.03.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय ने जिले के संत एंथोनी पब्लिक स्कूल एवं डीएन उच्च विद्यालय जामताड़ा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त ने परीक्षा संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए केन्द्राधीक्षक और वीक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान ही प्रवेश पत्र की जांच सख्ती से करना सुनिश्चित करने एवं कदाचार ना हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।