भाजपा जिलाध्यक्ष ने 2025-26 बजट को जामताड़ा के लोगों के साथ धोखा बताया
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के द्वारा पेस 2025- 26 के बजट के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने इस बजट को संथाल परगना और जामताड़ा जिले के लिए निराशाजनक और छल बताया ।
सुमित ने कहा स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जनता ने चुनकर भेजा परंतु इस बजट में नाला और नारायणपुर को अनुमंडल बनने की घोषणा न कर सरकार ने जामताड़ा जिले के लोगों के साथ धोखा किया है ।नारायणपुर और नाला को अनुमंडल बनाने की मांग कई वर्षों से लोग कर रहे है।लोगों को उम्मीद थी कि यह सरकार इस बहु प्रतीक्षित मांग को इस बजट सत्र में पूरा करेगी।
परंतु यह मांग पूरी न होने पर जिले की जनता में घोर निराशा है और जनता इसे जामताड़ा जिले के साथ धोखे के रूप में देख रही है। साथ ही जामताड़ा जिले में किसी नए अस्पताल या किसी उद्योग की घोषणा न होने से भी युवाओं में निराशा है ।
युवाओं को इस क्षेत्र में किसी उद्योग की घोषणा होने पर उनकी बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सकता था परन्तु इस जिले से कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद भी जिले में किसी प्रकार की औद्योगिक गतिविधि कोई सरकार में कोई अनुमति नहीं दी है इस बजट में।
सुमित शरण ने कहा की इसीलिए कुल मिलाकर यह बजट जामताड़ा जिले के लिए एक निराशाजनक बजट है और लोगों के साथ धोखा है।