70 मरीज का ब्लेस हाॅस्पिटल में जनरल तथा कार्डियक सारजन के द्वरा हुआ निशुल्क इलाज
जामताड़ा जगरनाथ गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज और अस्पताल की ओर से शाहपुरा स्थित बेना रेलवे फाटक,करमाटांड रोड ब्लेस हाॅस्पिटल में लगभग 70 मरीज का निशुल्क रूप से जनरल एंड कार्डियक सारजन के द्वारा इलाज किया गया ।सभी का इलाज डॉक्टर उमर अली तथा डॉक्टर हसन अली के द्वारा किया गया। मौके पर संचालक खोकन माजी और शंकर घोष ने कहा की सभी का ऑपरेशन भी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निशुल्क किया जाएगा ।बताते चले इस इंस्टीट्यूट के तहत लगातार जन सेवाओं से जुड़ी लोगों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है तथा ऑपरेशन भी किया जा रहा है। इससे गरीब असहाय पीड़ितों को नई जीवन भी मिल रही है। संचालक खोकन माजी तथा शंकर घोष ने संयुक्त रूप से कहा कि चार मरीज का हार्ट का ऑपरेशन किया गया जो सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ चारों स्वस्थ है।