प्रखंड स्तर से प्राप्त होने वाले जनता दरबार के आवेदनों का किया गया समीक्षा
राष्ट्र संवाद सं
दुमका: उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षात्मक बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड से प्राप्त शिकायतों एवं उनके निष्पादन की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रखंड स्तर पर प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें तथा शिकायत के निष्पादन की सूचना शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराए। कहा कि प्राप्त आवेदनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी निर्धारित वेब पोर्टल पर अपडेट रखें ताकि शिकायतकर्ता अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे। उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना के लंबित मामलों की जानकारी ली एवं शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाते हुए सभी सुयोग्य लाभूको को योजना का लाभ मिले इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसी क्रम में आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदन की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिले के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।