घाटशिला कॉलेज में मनाया गया विज्ञान दिवस
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में प्राचार्य डॉ आर के चौधरी की अध्यक्षता में भारत के गौरव साइंटिस्ट प्रोफेसर चंद्रशेखर वेंकट रमन के सम्मान मे भारतीय विज्ञान दिवस मनाया गया। सभा की शुरुआत में प्राचार्य डॉ चौधरी ने सीवी रमन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उनके पश्चात फिजिक्स डिपार्टमेंट के डॉ कन्हाई बारिक ने बताया कि 28 फरवरी रमन प्रभाव के खोज के कारण, 1930 ई में उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला था। भारत में विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए 1987 से हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद ने रमन प्रभाव के महत्व को बच्चों के सामने रखा। अंत में प्राचार्य महोदय ने घोषणा किया कि आगामी 6 मार्च को घाटशिला कॉलेज में बड़े पैमाने पर कॉलेज के सभी विज्ञान के विद्यार्थियों को लेकर विज्ञान दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा तथा 5 मार्च को विज्ञान दिवस एवं रमन के जीवन संघर्ष पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 6 मार्च को किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बॉटनी के अध्यक्ष डॉ संजेश तिवारी, जूलॉजी के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना सुरीन, पॉलिटिकल साइंस के अध्यक्ष प्रोफेसर इंदल पासवान, इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ कुमार विशाल, बांग्ला के अध्यक्ष डॉ संदीप चंद्रा, डॉक्टर एस पी सिंह के अलावे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।