आंगनबाड़ी केंद्र सादीपुर बाउरीपाड़ा के ग्राम सभा मे ईशा महातो की हुई सेविका चयन
राष्ट्र संवाद सं
रानीश्वर दुमका : शुक्रवार सादीपुर पंचायत के सादीपुर बाउरीपाड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम सभा आयोजित कर सेविका चयन हुई । बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अध्यक्षता में हुई बैठक में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ,स्थानीय शिक्षक ,एएनएम के साथ एक शौ ग्रामीण उपस्थित थे ।बैठक में पोषक छेत्र के 95 फीसद ग्रामीण ईशा महातो के चयन का समर्थन किया ।सीडीपीओ ने ईशा की चयन की घोषणा की हैं ।