महा शिवरात्रि पर परडीह काली मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन
परडीह काली मंदिर: महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर परडीह स्थित काली मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में भक्तिभाव से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। यह अनुष्ठान अंतरराष्ट्रीय जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती के सानिध्य में संपन्न हुआ।
रुद्राभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिपूर्वक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस विशेष अनुष्ठान में शिवलिंग का जल, दूध, शहद, दही, बेलपत्र, गंगाजल और अन्य पवित्र पदार्थों से अभिषेक किया गया। अनुष्ठान के पूर्णाहुति पर भव्य आरती का आयोजन हुआ, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। रुद्राभिषेक में शामिल होने वाले
समाजसेवी, भवानी सिंह प्रमोद उरांव , पिंटूसिंह हरे कृष्ण सिंह , मुन्ना सिंह, मधुसूदन दीक्षित, आदि शामिल थे.
महा शिवरात्रि पर परडीह काली मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन
Previous Articleमहाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में खट्टोजोरी गाँव भव्य कलश शौभा यात्रा गाजे बाजे के निकला गया
Next Article दोमुहानी हुआ भक्ति से कुंभमय