महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में खट्टोजोरी गाँव भव्य कलश शौभा यात्रा गाजे बाजे के निकला गया
*क्षेत्र में भक्ति मय माहौल राधे राधे जय श्री कृष्णा नारे का जयकारा*
राष्ट्र संवाद सं
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फतेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत खट्टोजोरी गाँव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के निमित्त आज दिनांक 26 फरवरी 2025 बुधवार को खट्टोजोरी शिव मंदिर प्रांगण से 151 कन्याओं के लंबी कतार बद्ध होकर माथे मे कलश धारण करते हुए हरि किर्तन गाजे बाजे ढोल नगाड़े, डीजे के हजारो श्रधालुओ के साथ चांदना नदी पहुंचे इस दौरान ब्रमहण के द्वारा वेदिक मंत्र के साथ पुरे विधि विधान के साथ पुजा अर्चना किया गया इसके साथ साथ कुवांरी कन्याओं ने मंगल कलश को संकल्पित कलश मे जल धारण करते हुए राधे राधे, जय श्री कृष्णा नारे लगाते हुए श्रीमद्भागवत भागवत कथा स्थल के लिए प्रस्थान किये! खट्टोजोरी, बांसपाहड़ी, चांदना, पाथरचुड़, कुमरडीह, बाबुपुर,धासनियां, उतमडीह, कालुडीह, बनुडीह, झिलुवा, खैरबनी, मकरंधा, सहित दर्जनो गाँव में भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है! आगामी कल 27.02.25 वृहस्पतिवार से कथा ब्यास श्री हिरण्यमय गोस्वामी महाराज वृन्दावन धाम राधाकुण्ड की और से बंगला मे श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन किया जाएगा! प्रवचन दिनांक 27.02 . 2025 से 05.03.2025 तक प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 11 बजे आयोजित होगा! आयोजक कमिटी खट्टोजोरी के सदस्यों ने इसकी जानकारी दिये तथा तमाम भक्त विंदुओं, महानुभावों से करजोड़ निवेदन के साथ कथा श्रवण करने हेतु सादर आमंत्रित किया! इस भव्य कलश शौभा यात्रा मे विभिन्न गण्यमान्य अतिथि गण भी सरीख हुऐ!