महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, हर-हर महादेव के नारे से गूंजे शिवालय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।
महाशिवरात्रि के अवसर बुधवार को कांड्रा, गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर महिला श्रद्धालुओं का हुजूम सभी मंदिरों में उमड़ पड़ी। उपस्थित महिला श्रद्धालुओं ने विधि विधान से भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। कई मंदिरों में जल चढाने को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। गम्हरिया के एसकेजी कॉलोनी, कांड्रा थाना परिसर, प्रखंड परिसर, सतवाहिनी, बड़ा गम्हरिया बस्ती में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। इस मौके पर बड़ा गम्हरिया के शिवपुरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में प्रातःकाल में पूजा अर्चना के बाद सन्ध्या में बाबा भोलेनाथ की पालकी लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य बारात निकाली गई जो पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः मन्दिर परिसर पहुँचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान कई स्थानों पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा शिव बारात का आरती उतारकर स्वागत किया गया। इसके आयोजन में मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह, पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता समेत सभी सदस्य मौजूद थे। वहीं, कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से भगवान शिव के बारात की भव्य झांकी निकाली गई जो कांड्रा के डोकाकुली बस्ती, कांड्रा बाजार, स्टेशन चौक, एसकेजी कॉलोनी होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर बुरुडीह में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।