उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने पर्यटन विभाग से संचालित योजनाओं का किया समीक्षा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
दुमका: उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा पर्यटन विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा सृष्टि पार्क, कुरुवा एवं लखीकुण्डी पार्क के पर्यटकीय सुविधाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए संचालक / केयर टेकर को स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। जिला खेल पदाधिकारी, दुमका को निदेशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह में एक बार दोनों पार्कों के निरीक्षण हेतु पदाधिकरी का रोस्टर तैयार करें। संचालक द्वारा पार्कों के पर्यटकीय सुविधाओं में सुधार नहीं करने की स्थिति में उसके संस्था को काली सूची में दर्ज कराने का निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा दुमका जिला के पर्यटक स्थल मसानजोर डैम में आने वाले पर्यटकों को रोमांचक अनुभव देने तथा अधिक-से-अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु मसानजोर टुरिस्ट काम्पलैक्स के परिसर में एडवेंचर टूरिज्म अच्तिवितिएस (साहसिक पर्यटन गतिविधियाँ) यथा जीप लाईनिंग, वॉल क्लाइम्बिंग, स्लाइडिंग के अतिरिक्त पैरासेलिंग, कयाकिंग आदि गतिविधियों को अनुभवी प्रशिक्षकों के निगरानी एवं मानक सुरक्षा माप-दण्डों के तहत कराने हेतु जिला खेल पदाधिकारी, दुमका को विशेषज्ञ कन्सल्टेंट की सहायता से प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया। साथ ही लेजर लाईट शो/फाउण्टेन शो पर भी विचार किया जा सकता है।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि मसानजोर डैम पर्यटन क्षेत्र अथवा अन्य पर्यटन स्थल पर अच्कोम्मोदातिओं यूनिट्स, एडवेंचर टूरिज्म/एडवेंचर स्पोर्ट्स ऑपरेटर्स/वाटर स्पोर्ट्स ऑपरेटर्स (असो), बोट ऑपरेटर, एंटरटेनमेंट रिलेटेड यूनिट, टूर ऑपरेटर/ट्रैवल एजेंट/टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर, टूरिस्ट गाइड, प्रोफेशनल टूरिस्ट फोटोग्राफर आदि क्षेत्रों में कार्य करने हेतु इच्छुक व्यक्ति झारखंड टूरिस्ट ट्रेड रजिस्ट्रेशन पोर्टल में पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण का कार्य शुरू हो चुका है।