कुंडहित के सराकी में पेयजल संकट गहराया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा:कुंडहित प्रखंड में पेयजल समस्या से संबंधित एक और मामला सामने आया है।बताते चले कुंडहित सदर पंचायत के सराकी गांव में पेयजल के लिए लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।एक शख्स नाम नही छापने के शर्त पर कहा कि पिछले लगभग दो महीना से जल टंकी खराब अवस्था में है।जिससे ग्रामीणों को भारी भरकम समस्या से जुझना पड़ रहा है।वही इस संबंध में पेयजल विभाग के एसडीओ ने कहा जल्द ही सराकी पेयजल टंकी का समस्या समाधान कर दिया जायेगा।