हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन बड़बिल रेलवे स्टेशन नही आने पर क्षेत्रवासियों मे भड़क रहा आक्रोश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बड़बिल -हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी (12021/12022)ट्रेन बीते शुक्रवार को बड़बिल नही आई और बड़ा जामदा से ही वापस हावड़ा चली गई। वर्तमान फरवरी महिने मे ये तीसरी बार हुई कि ट्रेन बड़बिल नही आई।इस ट्रेन से यात्रा करनै वाले बड़बिल के यात्री के पास टिकट रहने के वावजूद यात्री टेम्पो या अन्य साधनो से सैकड़ो रूपये देकर बड़बिल तक आऐ।डेढ़ वर्षो से लगातार घंटो घंटो विलंव से चल रही जनशताब्दी बीते शुक्रवार को 9से 11घंटे विलंव से चल रही थी।अगर देखा जाऐ तो सप्ताह सातो दिन जनशताब्दी घंटो घंटो लेट परिचालन करती आ रही है,परंतु मंगलवार और शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ घंटो लेट परिचालन करती है।केंदुझर जिले के लौहाचंल क्षेत्र बड़बिल एवं आसपास के क्षेत्रवासियों ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलमंडल इन क्षेत्रो से लाँखो रुपये की कमाई कर रहा है।लौहाचंल क्षेत्र के लाइफलाइन जनशताब्दी ट्रेन से क्षेत्रवासियों आवागमन कर रहे थे। ट्रेन के प्रतिदिन लेट से चलने के कारण रेलयात्रियों का विश्वास जनशताब्दी से उठ गया।जिसका ज्वलंत उदाहरण देखनै को मिल रहा कि जनशताब्दी की अधिकांश कोच की सीटे खाली ही रह जाती है।