जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 साईबर अपराधकर्मी गिरफ्तार, फर्जी मोबाईल और सिम बरामद
पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशम वाकरीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में करमाटाँड़ थानान्तर्गत ग्राम नीच काजरा स्थित जंगल में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गई। इस छापामारी में 8 साईबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बिवेक दास, हेमन्त दास, समर दास, अमित दास, श्रीनाथ दास, सचिन कुमार मंडल, सुमन कुमार मंडल और विकास कुमार पासी शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से फर्जी मोबाईल, सिम, ए०टी०एम० कार्ड, आधार कार्ड और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इन अभियुक्तों के विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।इन साईबर अपराधकर्मियों की अपराध शैली में Ease My Deal एप का उपयोग करके Phonpe में 2,000 रू0 का Cash Back का मैसेज भेजना और ग्राहक को Accept करने के लिए कहना शामिल है। इसके अलावा, वे APK File का लिंक भेजकर भी साईबर ठगी करते हैं। उनका कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और कर्नाटक में है।