षष्ठम् झारखण्डविधान सभा के द्वितीय बजट सत्र को लेकर विधानसभाध्यक्ष ने किया सर्वदलीय बैठक
निजाम खान।राष्ट्र संवाद
रांची: षष्ठम् झारखण्डविधान सभा के द्वितीय बजट सत्र के व्यवस्थापूर्वक सुचारू एवं सफल संचालन के निमित्त झारखण्ड विधान सभा के विधायक दल के नेताओं/ प्रतिनिधियों के साथ अध्यक्ष, झारखण्ड विधान सभा, रखीन्द्र नाथ महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठ्क की। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं /प्रतिनिधियों से आगामी सत्र के निर्मित सुझाव मॉर्गें। बैठक में बजट सत्र के कुल 20 दिनों के औपबंधिक कार्यदिवसों के संबंध में चर्चार्एं हुई। आय-व्यय पर सामान्य वाद-विवाद के लिए पूर्व से निर्धारित एक दिन के चर्चा को बढ़ाकर दो दिन किया गया, और अनुदान मॉगों के लिए पूर्व निधरित 11 दिन के चर्चा को घटाकर 10दिन कर दी है, जिसकी सम्पूष्टि कार्य मंत्रणा की बैठक में ली जायेगी। बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए विधानसभाध्यक्ष के सभी दल से प्रययाप्त सहयोग की भी अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री-सह -नेता,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा हेमन्त सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री, राधा कष्ण किशोर, सदस्य-सह-नेता, भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस, प्रदीप यादव, सदस्य-सह-नेता, राष्ट्रीय जनता दल, सुरेश पासवान, सदस्य -सह-नेता, जदयू सरयू राय, सदस्य -सह -नेता, जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जनाईदन पासवान, सदस्य – सह- नेता, लोकतांत्रिक कांतिकारी मोर्चा, जयरामकुमार महतो एवं सदस्य, देवे्र कुवंर उपस्थित रहे। झारखण्ड विधानसभा के प्रभारी सचिव, माणिक लाल हेम्ब्रम एवं संयुक्त सचिव, मधुकर भारद्वाज भी बैठक में उपरिथत थे।